Setting-up of New eCommerce Business: Second Point- Hosting Yes, hosting matte…

Setting-up of New eCommerce Business:

Second Point- Hosting

Yes, hosting matters.

Whether you’re thinking about SEO, PPC, or social media marketing as a way to generate traffic to the site, hosting plays a bigger role than you may realize.

Think about it:

Do you like going to a slow-loading website and waiting for it to load?

Of course not!

It doesn’t matter what method of traffic generation you’re using:

Visitors will leave the site more often than not and it can affect your SEO efforts.

And then, what?

Before you can even understand what’s going on, there goes your chance of getting a sale!

A quality web hosting solution will be fast, secure, reliable, local, and won’t cost you much.

Who’s got the best hosting for affiliate marketers?
We all have our favorites.

Just make sure you pick a hosting solution that offers you everything that was previously mentioned!


Source

RBI panel on MSMEs suggests Rs 20 lakh collateral-free loan under Mudra Loan Sch…

RBI panel on MSMEs suggests Rs 20 lakh collateral-free loan under Mudra Loan Scheme

RBI expert committee on micro, small and medium enterprises (MSMEs) has recommended doubling the cap on collateral-free loans to Rs 20 lakh from the current Rs 10 lakh. This will be extended to borrowers falling under the Mudra scheme, self-help groups, and MSMEs, said a person privy to the development. The committee is learnt to have suggested various long-term solutions for the economic and financial sustainability of MSMEs. The panel’s recommendations have come at a time when the government is contemplating changing the definition of MSMEs.

According to the 2006 definition, manufacturing units with investment below Rs 25 lakh were termed micro, those between Rs 25 lakh and Rs 5 crore termed small, and from Rs 5 crore to Rs 10 crore medium. For service units, the corresponding amounts were up to Rs 10 lakh for micro, Rs 10 lakh-2 crore for small, and Rs 2 crore-5 crore for medium enterprises.

However, the proposed change under a new draft, as approved by the Cabinet but not yet accepted, is that annual turnover, rather than investment size, should be the criterion for such units. Under the draft, there would be no difference between a manufacturing and service unit. Micro can be up to Rs 5 crore of turnover, small up to Rs 75 crore, and medium up to Rs 250 crore of turnover should be considered.

The Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) was launched in April 2015 by Prime Minister Narendra Modi. The loans are given to non-corporate, non-farm small and micro enterprises.

The loans are given by banks and non-banking financial companies as working capital and term loans for business enterprises in manufacturing, trading and services and for agriculture activities.

Even as the loans are covered under Credit Guarantee for Micro Units, the bad debt is high. If the collateral-free loan amount is doubled, it can push up the absolute amount of bad debts too. But bankers would unlikely to double the ticket size unless the insurance cover commensurately rises.


Source

Home Loan पर Overdraft, personal loan से ज्यादा फायदेमंद 1-घर खरीदने के लिए बैं…

Home Loan पर Overdraft, personal loan से ज्यादा फायदेमंद
1-घर खरीदने के लिए बैंक से कर्ज (होम लोन) लेने की योजना बना रहे हैं तो Overdraft की सुविधा आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके तहत मुश्किल समय में जरुरत पड़ने पर एक राशि बचत खाते की तरतह निकाल सकते हैं। हालांकि, बैंक इसकी सुविधा कुछ शर्तों के साथ देते हैं। आइए जाने होम लोन पर Overdraft सुविधा क्या है?
2- 0.25 फीसदी अधिक ब्याज वसूलते हैं बैंक Overdraft सुविधा पर
3. 8.6 फीसदी से लेकर 9.75% ब्याज है एसबीआई के Overdraft होम लोन पर
4. 20 साल की लोन अवधि के दौरान इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं उपभोक्ता
5.क्या है Overdraft सुविधा- होम लोन लेने वाले सभी कर्जदारों को एक तय मासिक किश्त (ईएणआई) बैंक में जमा करनी पड़ती है। वहीं होम लोन के पूर्व भुगतान पर बैंक किसी तरह का शुल्क नहीं लेते हैं। Overdraft के तहत बैंक यह सुविधा देते हैं कि यदि EMI से अधिक राशि आप होम लोन खाता में जमा करते हैं तो जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से निकाल सकते हैं।
6. ऐसे ले सकते हैं आप इस सुविधा का लाभ–अगर 30 लाख रुपये का होम लोन 10% ब्याज पर 20 साल के लिए लिया है तो EMI करीब 29 हजार होगी। एक साल बाद आपके बास एक लाख रुपये आता है और उसे होम लोन खाता में डाल देते हैं। एक साल बाद लोन घटकर अगर 29.50 लाख रुपये हो जाता है और एक लाख रुपये आप अतिरिक्त होम लोन खाता में डाल देते हैं तो इस सुविधा के तहत ब्याज सिर्फ 28.50 लाख रुपये पर लगेगा। साथ ही जरुरत पर एक लाख रुपये निकाल सकते हैं।
7.सामान्य लोन से कैसे अलग- आप सामान्य होम लेते हैं और 50 हजार या एक लाख जमा करते हैं तो इससे होम लोन का बोझ जरुर कम हो जाता है लेकिन जरुरत पर अतिरिक्त जमा की गई राशि निकालने की सुविधा नहीं होती है।
8. इस तरह दूसरे लोन से ज्यादा बचत- मुश्किल समय में उपभोक्ताओं के लिए पर्सनल लोन एक आसान विकल्प होता है। लिन यह अधिकतम पांच साल के लिए मिलता है। साथ ही इसकी ब्याज दर सालाना 18 फीसदी तक होती है। कम अवधि होने से इसकी EMI भी ज्यादा होती है। वहीं होम लोन Overdraft सुविधा होम लोन की ब्याज दर से 0.05 से 0.25 फीसदी अधिक दर पर मिल जाती है जो पर्सनल लोन काफी सस्ता है।


Source

Setting-up of New eCommerce Business: First Point- Domain Name This is a huge …

Setting-up of New eCommerce Business:

First Point- Domain Name

This is a huge factor.

It can really determine whether or not your website is successful.

The choice you have to make is simple:

Either you wanna have a website with a huge authority that can be something you can actually brand, or you wanna go for a short, straight-to-the-point, exact match or partial match domain.

Each method can become a site that earns money, which means you really need to take some time before you launch and decide what are the long-term goals you have for the website.

The beautiful thing about building a large, authority site?

You can always be on top of it and you’ll get to turn a real profit, whereas if you happen to choose an exact match domain to target one main keyword, it could all fizzle out over time as trends change.

For example, if you’re working in the golf niche, do you want to create an authority site that you can keep exploring long-term and use it as a continuous project or do you want to target a specific product or niche within the massive general niche of golf?

The exact match option might produce faster results while the other option could be something you continue to build upon as time goes by.

Is there a right or a wrong way?

No, not really.

You can make money either way, which is why it’s really important that you take some time to ponder upon these crucial matters at the early stages of your endeavor.


Source

FAST, FLEXIBLE FUNDING Our Firm Lets You Take Advantage of those Opportunities …

FAST, FLEXIBLE FUNDING

Our Firm Lets You Take Advantage of those Opportunities that Just Can't Wait for a Traditional process to take Bank Loan.

Applying is fast easy and painless. We take the pain out of the process and help you do what's most important and that’s run your business. Fast decisions and fast funding is the name of the business game. You've already done the hard part of going into business for yourself, and we're here to help, your success is ours.

We're not the same as these other, our end goal is to help you achieve all of your goals. Our end goal is whatever your end goal is nothing more nothing less!!!



Source

स्टार्टअप की अनोखी पहल / मुफ्त में सीखो कोडिंग, नौकरी मिलने के बाद भरो फीस सिर्…

स्टार्टअप की अनोखी पहल / मुफ्त में सीखो कोडिंग, नौकरी मिलने के बाद भरो फीस
सिर्फ 3 से 9 महीने के Course के बाद 5 लाख सालाना से बढ़कर 25-30 लाख रुपए हो जाती है कैंडीडेट्स की सैलरी

देश में ऐसे नए स्टार्टअप शुरू हुए हैं जो युवाओं को बेहतर सैलरी वाली नौकरी पाने में मदद कर रहे हैं। Income & sharing Agreement (ISA) स्टार्टअप अमेरिका और यूरोप में प्रचलन में हैं, लेकिन भारत में इनकी शुरुआत हो रही हैं। इनका कॉन्सेप्ट बेहद सरल है- इन स्टार्टअप के किसी भी रि-स्किलिंग कोर्स में दाखिला लीजिए और बेहतर नौकरी लगने के बाद अपनी फीस चुकाइए। खास बात तो यह है कि अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी।
कई छात्रों को हुआ फायदा
Times of India में छपी खबर के मुताबिक तमिलनाडु के 25 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र धरनीधरन पिछले साल अपनी डिग्री पूरी होने के बाद फ्रीलांसिंग के जरिए सालाना 5-6 लाख रुपए कमा रहे थे। अब वे अमेरिका बेस्ड स्टार्टअप के लिए काम करते हैं और उनकी सैलरी सालाना 32 लाख रुपए हैं। यह उनकी पिछली आय से 5 गुना अधिक है। उन्होंने पिछले साल Pesto नामक ISA स्टार्टअप के बारे में सुना। इसके बाद स्टार्टअप के बारे में सारी जानकारी हासिल करने के बाद तीन महीने के कोर्स में दाखिला लिया। इस कोर्स के दाैरान उनसे कोई फीस नहीं ली गई। नौकरी लगने के बाद वे कोर्स की फीस चुका रहे हैं। धनीधरन के जैसे कई और भी छात्र हैं जिन्होंने ऐसे ही स्टार्टअप के कोर्स में दाखिला लिया और अब वे पहले से कई गुना ज्यादा सैलरी वाली नौकरी कर रहे हैं।

ऐसे काम करते हैं ये स्टार्टअप
किसी कैंडीडेट को इन स्टार्टअप का कोई रि-स्किलिंग कोर्स चुनना होता है। अगर कैंडीडेट का सिलेक्शन होता है तो उसे 3 से 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद अगर कैंडीडेट की नौकरी लग जाती है तो अगले 2-3 साल तक उसे अपनी सैलरी में से तकरीबन 17 फीसदी कोर्स की फीस के रूप में चुकाना पड़ता है। अगर कैंडीडेट की नौकरी नहीं लगती है तो उसे कोई फीस नहीं देनी होती है। हालांकि ज्यादातर कैंडीडेट्स को अच्छी नौकरी मिल जाती है, जिसमें सैलरी हाइक 5 गुना तक होता है। बेहतर परिणामों के चलते अब हजारों की संख्या में छात्र इन स्टार्टअप के काेर्स में दाखिला ले रहे हैं।

बनता है कॉन्ट्रैक्ट
अगर कोई छात्र बीच में ही कोर्स छोड़कर चला जाए या नौकरी लगने के बाद फीस चुकाने से मना कर दे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है। ये स्टार्टअप छात्रों को दाखिला देने से पहले उनके साथ एक फॉर्मल कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं, जिसमें नौकरी देने वाली कंपनियां और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) भी शामिल होती हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखा जाता है कि छात्र ने NBFC या नौकरी देने वाली कंपनी से लोन लिया है। अगर उसे नौकरी नहीं मिलती है, तो यह लोन कैंसिल हो जाएगा। अगर नौकरी मिलती है, तो उसे 17 फीसदी के हिसाब से तय समय के लिए फीस चुकानी होगी। अगर कोई छात्र बीच में ही कोर्स छोड़ देता है, लेकिन अगले कुछ महीनों में उसकी नौकरी लग जाती है, तो भी कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उसे तय समय के लिए 17 फीसदी सैलरी स्टार्टअप को देनी होगी।

बड़ी कंपनियों की नजर ऐसे स्टार्टअप पर
इन स्टार्टअप की सफलता से प्रभावित होकर अमेजन, फ्लिपकार्ट, उबर समेत कई प्रमुख टेक कंपनियां इन पर दांव लगाने को तैयार हैं। ये कंपनियां इन प्रोग्राम्स में से सबसे बेहतर टैलेंट को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसा तक देने को तैयार हैं। कई कंपनियां अपने आईटी एक्जीक्यूटिव्स को ऐसे प्रोग्राम में दाखिला लेने को प्रोत्साहित कर रही हैं। KPMG India के पार्टनर एंड हेड (एजुकेशन), नारायणन रामास्वामी के मुताबिक अब ट्रेड हायर-एंड-ट्रेन से बदलकर ट्रेन-एंड-हायर हो गया है। यानी पहले लोगों को भर्ती करके उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी, जबकि अब पहले से ट्रेनिंग लिए हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाती है। ऐसे में इस तरह के स्टार्टअप की मांग और बढ़ेगी और इसमें इंजीनियरिंग के अलावा और भी कोर्स शामिल किए जाएंगे।


Source

Credit Score / अपने क्रेडिट स्कोर का रखें खयाल, इससे पता चलती है आपकी फाइनेंशियल…

Credit Score / अपने क्रेडिट स्कोर का रखें खयाल, इससे पता चलती है आपकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी
अच्छे क्रेडिट स्कोर से मिलते हैं बड़े फायदे

आपने कितना लोन ले रखा है, कितनी ईएमआई है, आप समय पर ईएमआई चुका रहे हैं या नहीं, यह सारी जानकारी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में मौजूद होती है। यही क्रेडिट रिपोर्ट बताती है कि आप लोन चुकाने के मामले में भरोसेमंद हैं या नहीं। इसी रिपोर्ट के आधार पर कंपनियां तय करती हैं कि वे आपको नया लोन देंगी या नहीं। यानी यह रिपोर्ट आपके लिए बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक नहीं है, तो उसे आज से ही सुधारना शुरू कर दें, वरना आगे आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

क्या है क्रेडिट स्कोर?

यह ऐसा आंकड़ा होता है जो किसी उपभोक्ता की क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है और इससे उसकी ऋण पात्रता का आकलन किया जाता है। क्रेडिट देने वाली कंपनियां और बैंक इसी स्कोर के आधार पर अंदाजा लगाते हैं कि ग्राहक अपना उधार समय रहते चुकाएगा या नहीं। किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 300 से 850 की रेंज के बीच रहता है। यह स्कोर जितना ज्यादा रहता है, व्यक्ति को उतना ज्यादा आर्थिक रूप से भरोसेमंद माना जा सकता है।

रेटिंग बताती हैं आपकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी

750 व इससे ज्यादा: बहुत अच्छा
700 से 749: अच्छा
650 से 699: ठीक
550 से 649: खराब
550 से नीचे: बेहद खराब

ऐसे सुधारें क्रेडिट रिपोर्ट

अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है तो आप कुछ कदम उठाकर इसे ठीक कर सकते हैं-

1. अपने सभी बिलों का भुगतान समय पर करें।
2. अगर आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ सके तो उसे बढ़वा लें। हालांकि ध्यान रहे कि आपको खर्चे ज्यादा नहीं करने हैं, ताकि आपके क्रेडिट कार्ड में खर्च की रेट कम रहे।
3. अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट को बंद न कराएं: अगर आपने किसी क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करना बंद भी कर दिया है तब भी उस अकाउंट को बंद न करें। कार्ड कितना पुराना है और उसमें कितनी लिमिट है उसके हिसाब से अगर आप अकाउंट बंद करते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचता है।

अच्छे क्रेडिट स्कोर से मिलते हैं बड़े फायदे

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कई ऋण संस्थानों से सस्ती ब्याज दरों पर उधार मिल सकता है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा उतना कम आपको ब्याज चुकाना होगा। यानी अपने लिए घर-गाड़ी खरीदना, कोई फॉरेन ट्रिप प्लान करना, शादी के बाद बच्चों की बेहतर शिक्षा के इंतजाम और उनकी शादी के लिए धन जुटाने जैसी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।


Source