Home Loan पर Overdraft, personal loan से ज्यादा फायदेमंद
1-घर खरीदने के लिए बैंक से कर्ज (होम लोन) लेने की योजना बना रहे हैं तो Overdraft की सुविधा आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके तहत मुश्किल समय में जरुरत पड़ने पर एक राशि बचत खाते की तरतह निकाल सकते हैं। हालांकि, बैंक इसकी सुविधा कुछ शर्तों के साथ देते हैं। आइए जाने होम लोन पर Overdraft सुविधा क्या है?
2- 0.25 फीसदी अधिक ब्याज वसूलते हैं बैंक Overdraft सुविधा पर
3. 8.6 फीसदी से लेकर 9.75% ब्याज है एसबीआई के Overdraft होम लोन पर
4. 20 साल की लोन अवधि के दौरान इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं उपभोक्ता
5.क्या है Overdraft सुविधा- होम लोन लेने वाले सभी कर्जदारों को एक तय मासिक किश्त (ईएणआई) बैंक में जमा करनी पड़ती है। वहीं होम लोन के पूर्व भुगतान पर बैंक किसी तरह का शुल्क नहीं लेते हैं। Overdraft के तहत बैंक यह सुविधा देते हैं कि यदि EMI से अधिक राशि आप होम लोन खाता में जमा करते हैं तो जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से निकाल सकते हैं।
6. ऐसे ले सकते हैं आप इस सुविधा का लाभ–अगर 30 लाख रुपये का होम लोन 10% ब्याज पर 20 साल के लिए लिया है तो EMI करीब 29 हजार होगी। एक साल बाद आपके बास एक लाख रुपये आता है और उसे होम लोन खाता में डाल देते हैं। एक साल बाद लोन घटकर अगर 29.50 लाख रुपये हो जाता है और एक लाख रुपये आप अतिरिक्त होम लोन खाता में डाल देते हैं तो इस सुविधा के तहत ब्याज सिर्फ 28.50 लाख रुपये पर लगेगा। साथ ही जरुरत पर एक लाख रुपये निकाल सकते हैं।
7.सामान्य लोन से कैसे अलग- आप सामान्य होम लेते हैं और 50 हजार या एक लाख जमा करते हैं तो इससे होम लोन का बोझ जरुर कम हो जाता है लेकिन जरुरत पर अतिरिक्त जमा की गई राशि निकालने की सुविधा नहीं होती है।
8. इस तरह दूसरे लोन से ज्यादा बचत- मुश्किल समय में उपभोक्ताओं के लिए पर्सनल लोन एक आसान विकल्प होता है। लिन यह अधिकतम पांच साल के लिए मिलता है। साथ ही इसकी ब्याज दर सालाना 18 फीसदी तक होती है। कम अवधि होने से इसकी EMI भी ज्यादा होती है। वहीं होम लोन Overdraft सुविधा होम लोन की ब्याज दर से 0.05 से 0.25 फीसदी अधिक दर पर मिल जाती है जो पर्सनल लोन काफी सस्ता है।
Source